परन्तु हमारे ब्लॉगर साथी आमतौर पर किसी भी ब्लॉग को फॉलो करने के लिए जीमेल (Gmail) की ID और पासवर्ड का प्रयोग करते हैं, और किसी ब्लॉग को फॉलो कर लेते हैं। जिससे ब्लॉग के फॉलोवर में आपका नाम और यदि जीमेल में फोटो लगा रखा है तो फोटो उस ब्लॉग पर सुरक्षित (Save) हो जाती है। यदि जीमेल में आपने फोटो नहीं लगा रखा तो बिना फोटो के ही आपका नाम ब्लॉग में सुरक्षित हो जाता है। अब कोई अगर किसी ब्लॉग के फॉलोवर लिस्ट में से आपके नाम पर क्लिक करता है तो उसको आपका नाम और आपके द्वारा ज्वाइन किये गए ब्लॉग ही दिखाई देंगे, ये पता नहीं चल पायेगा की आपका खुद का कौन सा ब्लॉग है। आपके द्वारा किसी ब्लॉग को फॉलो करने के लिए जीमेल की प्रोफाइल प्रयोग करने पर कुछ महत्वपूर्ण बातें नहीं पता चल पातीं हैं जैसे:-
1. अपने ब्लॉग पर आपने जो अपने विषय में लिखा है वो नहीं दिखेगा
2. आपके खुद के ब्लॉग अलग से दिखाई नहीं देंगे, आपका ब्लॉग और आपके द्वारा ज्वाइन किया गया ब्लॉग एक साथ दिखेगा
3. हाल ही में आपने किस ब्लॉग को फॉलो किया है ये नहीं पता चलेगा
4. आपके नाम पर क्लिक करने पर आपका ब्लॉगर प्रोफाइल लिंक नहीं खुलेगा
इस सब बातों को दूर करने के लिए आपको ब्लॉगर प्रोफाइल प्रयोग करना पड़ेगा, जिससे आपके ब्लॉग की विजिटर संख्या में इज़ाफा होगा और आपका ब्लॉग ज्यादा लोगों तक पहुँच सकता है।
इसके लिए मैं आपको तस्वीरों के माध्यम से बताता हूँ की कैसे ब्लॉगर प्रोफाइल प्रयोग करते हुए किसी ब्लॉग को फॉलो करना है:-
फॉलोवर में Sign in करने के बाद Option पर क्लिक करें। |
Option पर क्लिक करने के बाद Site settings पर क्लिक करें। |
Site settings पर क्लिक करने के बाद यदि Blogger profile की जगह कोई और प्रोफाइल प्रयोग हो रही हो तो Change पर क्लिक करें। |
Change पर क्लिक करने के बाद Blogger पर क्लिक करें। |
Blogger profile connect हो जाने पर ये मैसेज दिखेगा जिसको Close कर दें। |
इसके बाद आप Publish my activities के चेक बॉक्स में क्लिक करें और फिर Done करें। |
मैं आपके अकेला कलम ब्लॉग को फॉलो कर रहा हूँ. आपका टिप्पणियों के लिए धन्यवाद. आप चाहें तो निरत ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं. इस पर मैं साहित्यिक आलेख/रचनाएँ देने का उपक्रम कर रहा हूँ.
मैं आपके सभी ब्लॉग को फोलो कर रही हूँ! आप चाहे तो मेरे सभी ब्लॉग को फोलो कर सकते हैं! आपकी टिपण्णी के लिए शुक्रिया!
सत्य प्रकाश जी आपका ये ब्लाग बहुत अच्छा लगा कभी ब्लाग हेडर बदलने के बारे मे भी बतायें। धन्यवाद। मेरा मतलव ब्लाग की साज सज्जा के बारे मे।
धन्यबाद काफी जानकारी मिली.