9/16/10

जीमेल का पासवर्ड कैसे बदलें? (How to Change Your Gmail Password?)

2 comments
कुछ निश्चित समय अंतराल के बाद अपने मेल का पासवर्ड बदल लेना चाहिए, सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त होता है आइये सीखते हैं की कैसे अपने जीमेल का पासवर्ड बदलेंगे जीमेल का पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आप अपने जीमेल से लॉगिन करिए, फिर सेटिंग पर क्लिक करें


सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जो कुछ इस तरह का होगा 
 
इस पेज में आपको अकाउंट्स और इम्पोर्ट (Accounts and Import) लिखा हुआ नज़र आएगा। बस इसी पर क्लिक कर दीजिये। फिर आपको गूगल अकाउंट सेटिंग (Google Account Setting) पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करने पर आपको फिर एक नया पेज नज़र आएगा
इस पेज में आप चेंज पासवर्ड (Change Password) पर क्लिक करें और फिर अपना वर्तमान पासवर्ड डालें और उसके बाद न्यू पासवर्ड के बॉक्स में अपना मनचाहा पासवर्ड डालें और फिर उसके नीचे के बॉक्स में फिर से वही नया वाला पासवर्ड डालें उसके बाद सेव कर दें। याद रखे जो भी नया पासवर्ड डालें उसमें अक्षर और संख्या दोनों हो। इससे आपका पासवर्ड ज्यादा सुरक्षित होता है  
कुछ इस तरह बदलना होगा पासवर्ड:-
Gmail Sign in >> Settings >> Accounts and Import >> Google Account Setting >> Change Password >> Current Password >> New Password >> Confirm New Password >> Save.

2 Responses so far

  1. बहुत रोचक और आवश्यक जानकारी दी है आपने--शुक्रिया।

  2. काम की जानकारी। धन्यवाद।

Leave a Reply

आप सभी लोगों को अपना कीमती समय और बहुमूल्य टिप्पणी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Many thanks to all of you for giving your precious time and valuable comments.