आप लोगों को सबसे पहले राइट क्लिक को बंद करने का तरीका बताता हूँ। राइट क्लिक के जरिये भी बहुत सारी जानकारी आपके ब्लॉग से चुराई जा सकती है। साधारण तौर पर राइट क्लिक करने पर नीचे दिया गया चित्र आता है जिसके
जरिये कोई भी आपके ब्लॉग से महत्वपूर्ण जानकारी चुरा सकता है। राइट क्लिक को बंद करने के लिए नीचे दिया गया कोड कॉपी करिए और अपने ब्लॉग में डिजाइन>>एड ए विजेट >>एचटीएमएल\जावास्क्रिप्ट विंडो में जाकर यह कोड पेस्ट कर के सेव करिए।
<script language=javascript>
<!-- http://bloggerhelpadda.blogspot.com -->
var message = "function disabled";
function rtclickcheck(keyp){ if (navigator.appName == "Netscape" && keyp.which == 3){ alert(message); return false; }
if (navigator.appVersion.indexOf("MSIE") != -1 && event.button == 2) { alert(message); return false; } }
document.onmousedown = rtclickcheck;
</script>
याद रखिये टाइटल की जगह में कुछ नहीं लिखना है क्योंकि यह कोड आपके ब्लॉग पर कोई चित्र नहीं दिखायेगा। आपके ब्लॉग में कोई परिवर्तन नहीं होगा बस राइट क्लिक करने पर लोगों को यह पेज दिखाई देगा।
यदि आप चाहें तो इस मैसेज की जगह पर अपना वेलकम मैसेज लिख सकते हैं। वेलकम मैसेज का नमूना देखने के लिए इस ब्लॉग (अकेला कलम...) को देखें। अपना वेलकम मैसेज लिखने के लिए आपको बस दिए गए कोड में function disabled की जगह अपना मैसेज लिख कर सेव कर देना है।
acchi lagi yah jaankaari ...dekhte hain isko kar ke shukriya
अच्छी जानकारी है ....जब ब्लॉग जगत में पैर रख ही दिया है तो चोरों से क्या डरना ....
आपके इन तालों की वजह से हम चर्चा वाले बहुत परेशान हो जाते हैं ..:):) क्यों की ऐसी पोस्ट चर्चा में शामिल नहीं कर पाते
बहुत ही बढ़िया, महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी मिली! धन्यवाद!
साहू साहब सादर नमस्कार ,
अनुष्का ब्लॉग पर आई दिक्कत से अवगत करने के लिए आपकी आभारी हूँ ......अब वो समस्या नहीं रही कमेन्ट किया जासकता है वह भी ....सानिध्य प्रदान करे
आपने इस पोस्ट में बहुत उपयोगी जानकारी प्रदान की है .......धन्यवाद
उपयोगी जानकारी।
ये तो और भी बढिया जानकारी है? पहले क्यों नही देखा ये ब्लाग। धन्यवाद आशीर्वाद बेटा जीओ।
Thanks... good one