12/1/10

वर्ड वेरिफिकेसन कैसे हटायें?/How to Remove Word Verification from Blogger?

8 comments
     कोई भी टिप्पणीकार जब अपना बहुमूल्य समय निकाल कर किसी ब्लॉगर को टिप्पणी करता है तो उसे कुछेक ब्लॉग पर वर्ड वेरिफिकेसन की समस्या से दो चार होना पड़ता है जिसके कारण टिप्पणीकार भविष्य में उस ब्लॉग पर टिप्पणी करने से बचता है जिसमे वर्ड वेरिफिकेसन लगा हो कोई भी नया ब्लॉग बनाने पर वर्ड वेरिफिकेसन स्वत: लगा हुआ मिलता है इसको ब्लॉग बनाते समय ही निष्क्रिय कर देना चाहिए आईये सीखते हैं कि कैसे वर्ड वेरिफिकेसन को हटाया जाये  
    
कमेन्ट बॉक्स के नीचे कुछ इस तरह दिखता है वर्ड वेरिफिकेसन इसको हटाने के लिए आपको लॉगिन करने के बाद ब्लॉग के डैशबोर्ड पर सेटिंग्स (Settings) पर क्लिक करना है 
सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद ठीक नीचे कॉमेंट्स (Comments) पर क्लिक करना है

     कॉमेंट्स पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे "Show word verification for comments?"लिखा हुआ नजर आएगा बस इसी को "No" पर सेलेक्ट करके नीचे "SAVE SETTINGS" पर किल्क कर दीजिये। अब आपका वर्ड वेरिफिकेसन हट चुका है आप खुद भी इसे चेक कर सकते हैं। अब आप अपने लेख पर पहले से ज्यादा टिप्पणी पाने के हक़दार हो गए हैं 

8 Responses so far

  1. ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है, आपका आगमन फूलों की बगिया में सुवासित अलग-अलग फूलों के समान ब्लॉग जगत को महकायेगा, इसी आशा के साथ......
    रामदास सोनी

  2. ब्लागजगत मे आपका स्वागत है मेरा एक सवाल है। मै कई बार किसी ब्लाग पर कमेन्ट करती हूँ तो वर्डवेरिफिकेशन का आप्शन वहाँ आता है लेकिन वहाँ वर्ड नही होते और कमेन्ट रह जाता है। इस लिये नये लोगों की पोस्ट पर कमेन्ट नही हो पाता । उसके लिये क्या किया जाये?

  3. SATYA says:

    निर्मला जी नमस्कार,
    कई बार ऐसा होता है की वर्ड वेरिफिससन का विकल्प तो आ जाता है पर वर्ड दिखाई नहीं देते। ऐसा सिर्फ ब्लॉग में ही नहीं लगभग हर जगह होता है जहाँ वर्ड वेरिफिससन जरुरी होता है। ऐसी परेशानियाँ कई कारणों से आ सकतीं हैं मसलन इन्टरनेट की गति कम होने पर भी ऐसी दिक्कतें आ सकती हैं। इसके लिए आप पेज को रिफ्रेश कर दीजिये या फिर कीबोर्ड की "F5" बटन को दबा दीजिये इससे भी पेज रिफ्रेश हो जायेगा, परन्तु ध्यान रखिये जो भी कमेन्ट आपने टाइप कर रखा है उसे पहले कॉपी कर लीजिये ताकि आपको कमेन्ट दुबारा से टाइप न करना पड़े।
    धन्यवाद !!

  4. SATYA says:

    वर्ड "वेरिफिससन" = वर्ड वेरिफिकेसन

  5. बहुत सुन्दर रचना| धन्यवाद|

  6. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

  7. dhanyavaad pandey jee mai 3 din ke liye bahar gayee thee aaj hee aapakaa kament dekhaa| dhanyavaad.

  8. " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

Leave a Reply

आप सभी लोगों को अपना कीमती समय और बहुमूल्य टिप्पणी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Many thanks to all of you for giving your precious time and valuable comments.